Safe Drive-Save Life को लेकर रानीगंज ट्रैफिक गार्ड के तरफ से जागरूकता रैली
रानीगंज :- आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज ट्रैफिक गार्ड के तरफ से ट्रैफिक जागरूकता रैली निकाली गई। बुधवार की शाम यह रैली ट्रैफिक गार्ड ऑफिस से शुरू हुई और सीआर रोड से मारवाड़ी अस्पताल, बड़ाबाजार होते हुए एतवारी मोड पहुंचकर रैली का समापन हुआ। रानीगंज के ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोश मंडल के नेतृत्व में इस रैली में ट्रैफिक पुलिस, सीपीवीएफ कर्मी और और एनजीओ के सदस्य भी शामिल हुए। पुलिस और सीपीवीएफ कर्मी हाथों में बैनर पोस्टर लिए हुए थे जिसके जरिए लोगों को ट्रैफिक जागरूकता का संदेश दिया गया।
ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोश मंडल ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट के तरफ से सेफ ड्राइव-सेव लाइफ के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य मकसद यह है कि आम जनता ट्रैफिक नियमों का पालन करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि आम लोगों से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल का इस्तेमाल ना करें। हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और शराब पीकर ड्राइविंग न करें। उन्होंने कहा कि लोग जागरूक होंगे तभी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस नियमानुसार जुर्माना भी लगाती है।