TDB कॉलेज में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने नवनिर्मित भवन, ऑडिटोरियम व कंप्यूटर लेबोरेटरी का उद्घाटन किया

रानीगंज :- रानीगंज टीडीबी कॉलेज में मंगलवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ आशीष बनर्जी ने नवनिर्मित भवन, ऑडिटोरियम व कंप्यूटर लेबोरेटरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक व एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सोमात्मा नंद जी महाराज व प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार दे विशेष रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया गया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट और परेड किया। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ आशीष बनर्जी ने परेड की सलामी ली।
इस मौके पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ आशीष बनर्जी ने कहा कि अपने छात्र जीवन से ही वे रानीगंज के टीडीबी कॉलेज का नाम सुनते आ रहे हैं। लेकिन अब तक इस कॉलेज में आने का अवसर नहीं मिला था। विधायक तापस बनर्जी ने जैसे ही उन्हें टीडीबी कॉलेज के नवनिर्मित भवन, ऑडिटोरियम व कंप्यूटर लेबोरेटरी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया, उन्होंने तुरंत आमंत्रण स्वीकार कर लिया। डिप्टी स्पीकर डॉ आशीष बनर्जी ने कहा कि वे खुद भी शिक्षक हैं और अभी भी फुर्सत मिलने पर कॉलेज में क्लास लेते हैं। इसलिए वे एक शिक्षक होने के नाते अपने अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि टीडीबी कॉलेज में शैक्षणिक परिवेश अच्छा है, विद्यार्थियों को इस शैक्षणिक परिवेश को अवसर में बदलने की जरूरत है।