TMCP की राज्य कमेटी का किया गया पुनर्गठन, अभिनव मुखर्जी बनें TMCP के जिलाध्यक्ष
आसनसोल :- तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) की बहुप्रतीक्षित राज्य कमेटी व जिला कमेटी की घोषणा कर दी गयी है। सत्तारूढ़ दल तृणमूल ने पार्टी के छात्र संगठन का पुनर्गठन किया हैं।। टीएमसीपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष त्रिणंकुर भट्टाचार्य को फिर से उसी पद पर बहाल किया गया है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जया दत्ता को TMCP के प्रदेश कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है और 66 सदस्यों की एक पूर्ण राज्य समिति गठित की गई है।
पश्चिम बर्दवान जिले में तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष पद के लिए अभिनव मुखर्जी के नाम की घोषणा की गई है और अरिजीत पाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इस खबर से पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। आसनसोल बीबी कॉलेज के पूर्व छात्र अभिनव मुखर्जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास पहले भी किया है और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करूंगा। जैसे मैं पिछले दिनों में संगठन के लिए कार्य करता आया हूँ, वैसे ही आगे भी रहूंगा।
गौरतलब हो कि 29 मार्च को धर्मतल्ला स्थित शहीद मीनार में तृणमूल छात्र परिषद व युवा संगठन की संयुक्त रैली होगी। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मुख्य वक्ता होंगे। इससे पहले नए सिरे से छात्र संगठन की प्रदेश कमेटी का गठन किया गया।