
आसनसोल में श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभायात्रा और बाइक रैली
आसनसोल :- आसनसोल शिल्पांचल में श्री राम नवमी धूमधाम से मनाई गई और इसके उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार, आसनसोल के उषाग्राम दुर्गा मंदिर इलाके से विश्व हिंदू परिषद के तरफ से श्री राम नवमी महोत्सव मनाया गया। जहां सर्वप्रथम मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई। इसके भव्य शोभायात्रा और बाइक रैली निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं शामिल हुए और गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में तमाम लोग थिरकते हुए नजर आए। बाइक पर सवार भक्त हाथों में धार्मिक ध्वजा और सिर पर गेरुआ पगड़ी बांधे श्री राम का जयकारा लगा रहे थे।
यह शोभायात्रा और बाइक रैली आसनसोल शहर के ऊषाग्राम दुर्गा मंदिर से शुरू हुई और भगत सिंह मोड, त्रिवेणी मोड़, बर्नपुर स्टेशन रोड, हनुमान मंदिर होते हुए बारी मैदान, हीरापुर थाना, शांति नगर, बीसी कॉलेज से एसबी गोरई रोड पहुंची। फिर यहां से रामबंधु तालाब होते हुए पुनः ऊषाग्राम दुर्गा मंदिर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह शोभायात्रा और बाइक रैली जिस रूप से होकर गुजरी वहां चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।