रानीगंज के बाँसड़ा कोलियरी इलाके में ईसीएल के आवास में कब्जा करने का आरोप

ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों और सीआईएसएफ ने खाली करवाया आवास
रानीगंज :- रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा कोलियरी इलाके में ईसीएल के आवास को खाली करवाने को लेकर उत्तेजना की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर ईसीएल के सुरक्षाकर्मी सीआईएसएफ के जवान और पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि आवास में जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रही महिला के साथ उनकी नोकझोंक हुई। आखिरकार काफी प्रयास के बाद आवास को खाली कराया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईसीएल के बांसड़ा कोलियरी में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत सागर राठौड़ शुक्रवार की रात ड्यूटी पर गए थे। शनिवार की सुबह जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनके आवास में किसी ने कब्जा कर लिया है। बाद में पता चला कि इस इलाके में रहने वाले एक परिवार ने उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उनके आवास में रहना शुरू कर दिया। सागर राठौर का कहना है कि उन्होंने देखा की आवास का दरवाजा भीतर से बंद था। बाहर से उन्होंने काफी आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया। लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। ऐसे में घटना की सूचना ईसीएल के अधिकारियों को दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे ईसीएल के बांसड़ा कोलियरी के ओवरमैन और इनमोसा के सचिव अजीत मंडल का कहना है कि जैसे ही उन्हें माइनिंग सरदार सागर राठौर के आवास में अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत मिली तो उन्होंने तुरंत ईसीएल प्रबंधन को जानकारी दी। ईसीएल के सुरक्षाकर्मी, सीआईएसएफ जवान और पुलिस भी मौके पर पहुंची। उस महिला ने बलपूर्वक आवास में कब्जा करने का प्रयास किया था। काफी समझाने के बाद आवास को खाली किया गया। इस घटना को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है।
वहीं दूसरी तरफ जिस महिला पर आवास में कब्जा करने का आरोप लग रहा है उनका कहना है कि एक युवक ने उन्हें आवास की चाबी दी थी और उसमें रहने के लिए कहा था। दरवाजे का ताला तोड़कर आवास में रहने की बात बिल्कुल गलत है।