रानीगंज में सामूहिक विवाह का आयोजन, 11 जोड़ें शादी के बंधन में बंधे
रानीगंज :- रानीगंज-जामुड़िया मार्ग के काटागोड़िया मोड़ के पास स्थित बाजोरिया वृद्ध सेवा सदन में बुधवार को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। श्री हनुमान चालीसा संघ और मुरलीधर गिन्नी देवी बाजोरिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार 11 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। सामूहिक विवाह के बंधन में बंधे सभी जोड़ों को कपड़े, अलमारी, बर्तन, पलंग समेत घरेलू जरूरत के कई सामान भी उपलब्ध कराए गए। इतना ही नहीं वर एवं वधू पक्ष के तरफ से आए मेहमानों के लिए यहां भोजन का भी प्रबंध किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सुव्रत अधिकारी, फॉस्बेक्की के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, श्री हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया व राजीव बाजोरिया समेत अन्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।
श्री हनुमान चालीसा संघ के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि सामूहिक विवाह का यह सिलसिला पिछले लगभग 19 वर्षों से चल रहा है। अब तक यहां 480 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया जा चुका है। हम लोगों की कोशिश रहती है कि जितने भी जोड़े सामूहिक विवाह के लिए आवेदन करते हैं कोई भी लौट कर नहीं जाए। यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी इसी तरह से चलता रहेगा। हमलोगों के पास और भी जोड़ों के सामूहिक विवाह के लिए आवेदन लंबित पड़े हैं। सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मई महीने में और 10 जोड़ों का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।