रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज ने चलाया स्वच्छता अभियान
रानीगंज :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत 1 घंटे श्रमदान करने की अपील की थी। उनकी इसी अपील पर रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के सदस्यों ने श्रमदान किया। क्लब के सदस्य हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान पर निकले रानीगंज आई अस्पताल रोड और एसएसबी रोड पर झाड़ू लगाया और कूड़े कचड़े की सफाई की।
रोटरी क्लब का रानीगंज के अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला और दीपक संथालिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से 1 अक्टूबर को स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान करने की अपील की थी। उनकी इसी अपील पर रोटरी क्लब के तमाम सदस्य स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की मुहिम सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि यह नियमित चलने वाली प्रक्रिया है और इसके लिए हम सभी लोगों को जागरूक होना होगा। जिस तरह से हमलोग हर रोज अपने घरों की सफाई करते हैं इस तरह से अपने आसपास के परिवेश को भी साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है। आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान को लेकर रोटरी क्लब के तरफ से और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।