Follow

Subscribe to notifications

Sponsored

latest posts

Recent Posts

सामाजिक जागरूकता

Lions Club और नर्सिंग होम के तरफ से महिलाओं के बीच साड़ी वितरण 

रानीगंज :- राज्य के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में लायंस क्लब आफ रानीगंज के महिला विंग ‘गरिमा’ तरफ से जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। शनिवार को रानीगंज के जेके नगर स्थित कुष्ठ पल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां गरिमा की सदस्यों ने लगभग 50 से ज्यादा महिलाओं को साड़ियां प्रदान की। पूजा से पहले साड़ी मिलने से महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी गई।

 

गरिमा की सदस्यों ने बताया कि हमलोग हमेशा सेवामूलक कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। दुर्गापूजा का त्यौहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में हमलोगों की कोशिश है कि जो गरीब और असहाय लोग हैं, उन तक भी जरूरी सहायता पहुंचा जाए। जिससे कि वे लोग भी दूसरों की तरह समान रूप से पूजा का आनंद उठा सके। हमलोगों की कोशिश है की पूजा के दौरान हर किसी के चेहरे पर मुस्कान रहे। इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव वर्षा लोयलका, मनजीत सिंह, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सरिता जिंदल, को-चेयरपर्सन सुनीता खेड़िया समेत सदस्य उपस्थित थे।

 

वहीं दूसरी तरफ रानीगंज शहर के एनएसबी रोड स्थित होप नर्सिंग होम के तरफ से भी दुर्गापूजा के अवसर पर महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। यहां भी लगभग 50 महिलाओं को साड़ी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमृता घोष ने कहा कि हमलोग पिछले 10 वर्षों से पूजा के अवसर पर जरूरतमंदों को वस्त्र उपलब्ध करवाते आ रहे हैं। अलग-अलग स्थान पर जरूरत के हिसाब से लोगों को नए वस्त्र प्रदान किए जाते हैं। इस अवसर पर आमरासोता पुलिस फाड़ी के प्रभारी मानव घोष, डॉ पीआर घोष व डॉ अनिर्वाण घोष भी उपस्थित थे।

Leave a Response